भोला की कहानी: बेटी से मिलने की तड़प और खतरनाक गैंग से टक्कर | Bholaa Movie Review In Hindi

Bholaa Movie Review : भोला एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 2019 में रिलीज तमिल फिल्म 'कैथी' का अडॉप्शन है। भोला में अजय देवगन ने लीड रोल निभाने के साथ-साथ प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। दस साल तक जेल में रहने के बाद भोला (अजय देवगन) को कैद से आजादी मिली है और वह जेल से छूट कर अपनी बेटी से मिलने जा रहा है। दूसरी ओर इंस्पेक्टर डायना जोसेफ (तब्बू) और उसकी टीम ने भारी मात्रा में कोकीन जब्त कर कुछ लोगों को पकड़ लिया है। इसमें 'सिका गैंग' का प्रमुख निठारी (विनीत कुमार) भी शामिल है। 


भोला की कहानी: बेटी से मिलने की तड़प और खतरनाक गैंग से टक्कर

जब यह खबर निठारी के भाई आशु (दीपक डोब्रियाल) को पता चलती है तो उसका खून खौल उठता है। इन पुलिस वालों की एक पार्टी में सिका गैंग का एक सदस्य खाने में ज़हर मिला देता है। पुलिस वालों की हालत खराब हो जाती है। डायना ने खाना नहीं खाया तो वह बच जाती है। पुलिस वालों को अस्पताल ले जाना है, लेकिन रास्ते में सिका गैंग वाले खड़े हैं। 

भोला की कहानी बेटी से मिलने की तड़प और खतरनाक गैंग से टक्कर


ऐसे में भोला से डायना की मुलाकात होती है। भोला को इस काम के लिए डायना मनाती है। वह इसके लिए तैयार नहीं है, लेकिन उसे उसकी बेटी से मिलाने का वादा डायना करती है। अनिच्छा से भोला सहमत होता है। आशु और उसकी गैंग से वह भिड़ता है और पुलिस वालों को बचाने के लिए समय के खिलाफ भी उसकी लड़ाई शुरू हो जाती है। भोला की राह आसान नहीं है, उसकी राह में अड़चनें है और हर पल मौत से उसका सामना होता है। 

भोला की कहानी बेटी से मिलने की तड़प और खतरनाक गैंग से टक्कर


बैनर : अजय देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरिज फिल्म्स, ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स 

निर्माता : अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एस आर प्रकाशबाबू, एस आर प्रभु, रिलायंस एंटरटेनमेंट 

निर्देशक : अजय देवगन

गीतकार : इरशाद कामिल

संगीतकार : रवि बसरूर

कलाकार: अजय देवगन, तब्बू, विनीत कुमार, दीपक डोब्रियाल, गजराज राव, संजय मिश्रा, किरण कुमार, अमला पॉल (स्पेशल अपियरेंस) 

रिलीज डेट : 30 मार्च 2023

3डी, आईमैक्स

0 Comments