भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है. कहा जा रहा है कि आकांक्षा दुबे ने सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
Full video instagram last live #AkankshaDubey#bhojpuriactress #akanshadubey pic.twitter.com/BBFPGPLt4T
— kajal sharma (@AAakAA93) March 26, 2023
आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थी। आकांक्षा ने 'वीरों के वीर' और 'कसम बदनाम करने वाले की 2' फिल्मों में काम किया। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ उनका नया गाना आज रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम है 'आरा कभी हारा नहीं'। आकांक्षा के निधन के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.
0 Comments