साउथ सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर राम चरण के फैंस को एक गिफ्ट मिला है। एक्टर की अगली फिल्म 'आरसी 15' के टाइटल से पर्दा उठा दिया गया है। राम चरण की इस फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' होगा। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है।
राम चरण ने फिल्म के टाइटल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह गेम चेंजर है।' ये एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। वहीं फिल्म में अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत और सुनील भी अहम रोल में दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है।
इस फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। गेम चेंजर फिल्म को तेलुगु भाषा में बनाया जा रहा है जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। फिल्म को तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इ: फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
0 Comments